Wednesday, May 27, 2020

दिल्ली में कोरोना मामलों का टूटा रिकॉर्ड, 24 घंटे में 792 नए केस

Delhi receives highest number of coronavirus cases in 24 hours on May 27th । File Photo Image Source : PTI

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों ने दिल्ली सरकार की चिंता बढ़ा दी है। दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या 15 हजार के पार पहुंच चुकी है। बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड कोरोना वायरस के 792 नए मामले सामने आए हैं। ये एक दिन में कोरोना संक्रमित होने वालों की सबसे ज्यादा संख्या है। पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से राजधानी दिल्ली में 15 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ दिल्ली में कोरोना की वजह से मारने वालों की संख्या 303 पहुंच गया है।

दिल्ली सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना वायरस के 792 नए मामले सामने आए हैं और 310 लोग ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हुए हैं। राजधानी में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 15,257 हो गई है, इसमें ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हो चुके 7,264 मामले और 303 मौतें शामिल हैं। बता दें कि दिल्ली में लॉकडाउन के चौथे चरण में दिल्ली सरकार ने कई छूट दे रखी है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी 27 मई सुबह 8 बजे तक के ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,51,767 पहुंच गई है। अभी तक कोरोना के चलते 4337 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से 64,426 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, अभी सक्रिय मामले 83004 हैं। बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 6387 नए मामले और 170 लोगों की मौत हुई है। भारत में कोरोना के 60 फीसदी से ज्यादा मामले सिर्फ 5 शहरों में हैं। सबसे ज्यादा 54,758  पॉजिटिव केस महाराष्ट्र में हैं। इसके बाद 17,728 मामलों के साथ तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है। गुजरात में कोरोना के 14,821 मामले हैं, जबकि राजधानी दिल्ली में कोविड -19 केसों की संख्या 15,257 है।



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/3c6NoA0
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment

Get Heavy Discounts

Get Heavy Discounts
Amazon Offers Available

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive