Wednesday, May 20, 2020

26 मई को लॉन्च होंगी स्कोडा की तीन कारें; कंपास को चुनौती देगी नई स्कोडा कारोक, सुपर्ब-रेपिड में मिलेगा नया पेट्रोल इंजन

स्कोडा इंडिया ने बुधवार को बताया कि वे 26 मई को भारतीय बाजार में तीन नई मॉडल्स लॉन्च करेंगी। इसमें कारोक एसयूवी, सुपर्ब फेसलिफ्ट और रेपिड 1.0 TSI शामिल हैं। कोरोना महामारी के कारण इन्हें ऑनलाइन इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाएगा। जानिए वैरिएंट वाइस फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और इनकी संभावित कीमत...

स्कोडा कारोक: जीप कंपास को चुनौती देगी

येती क्रॉसओवर की बाद नई कारोक को बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। येती जहां सिर्फ डीजल और मैनुअल वर्जन में अवेलेबल थी वहीं नई कारोक सिंगल पेट्रोल-ऑटोमैटिक वर्जन में अवेलेबल होगा। यह 150hp/250Nm पावर वाले 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन होगा, जिसमें 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक-गियरबॉक्स है। कारोक में स्कोडा ने कई सारे बदलाव किए हैं। इसके सिंगल वर्जन में सनरूफ, वर्चुअल कॉकपिट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-जोन क्लामेट कंट्रोल, 9 एयरबैग्स समेत कई सारे फीचर्स मिलेंगे। भारत में इसे कंप्लीटली बिल्ट-यूनिट के तौर पर बेचा जाएगा। इसकी कीमत 24 लाख रुपए के लगभग हो सकती है।

2020 स्कोडा सुपर्ब: यह पेट्रोल मॉडल होगा

नई सुपर्ब में कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे, खासतौर से इसके फ्रंट बंपर को दोबारा डिजाइन किया गया है। इसमें नए एलईडी हेडलैंप्स, रिवाइज्ड फ्रंट ग्रिल और रियर में क्रोम का काफी ज्यादा वर्क किया गया है। सुपर्ब फेसलिफ्ट में दो ट्रिम- लॉरिन एंड क्लीमेंट (L&K) और स्पोर्टलाइन शामिल हैं। इसमें कई नए फीचर्स मिलेंगे जैसे- एलईडी लाइटनिंग फ्रंट एंड रियर, स्कोडा वर्चुअल कॉकपिट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम और वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग। इसमें पुराने 1.8 लीटर पेट्रोल और 2.0 लीटर डीजल इंजन की जगह अब सिंगल 190 हार्स पावर जनरेट करने वाला 2.0 लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगा। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 28 लाख से 32 लाख रुपए के बीच होगी।

स्कोडा रेपिड- अपग्रेडेड विद टर्बो-पेट्रोल पावर

रेपिड पिछले काफी समय से भारतीय बाजार में मौजूद है। अब इसमें कई सारे मैकेनिकल बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें पुराने 1.6 लीटर नेचुरली एसपीरेटेड पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन को रिप्लेस कर दिया गया है। नई रेपिड में 110hp/175Nm जनरेट करने वाला 1.0 लीटर टीएसआई टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो फॉक्सवैगन बीएस6 पोलो और वेंटो में दिया गया था। बुकिंग शुरू होने पर इसका मैनुअल वर्जन ही उपलब्ध होगा लेकिन कुछ समय बाद इसके 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वैरिएंट को भी उतारा जाएगा। हालांकि कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.7 लाख से 11.7 के बीच हो सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोना महामारी के कारण इन्हें ऑनलाइन इवेंट के जरिए भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZlZGSH
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment

Get Heavy Discounts

Get Heavy Discounts
Amazon Offers Available

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive