
मोटोरोला ने ऑनलाइन इवेंट में नए बजट फोन मोटो G8 पावर लाइट को लॉन्च कर दिया है। फोन को 64 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें 6 जीबी रैम मिलेगी। फोन की कीमत 8,999 रुपए है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर और तीन रियर कैमरे मिलेंगे। यह 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी से लैस है। फोन की बिक्री 29 मई से शुरू होगी। इसे अप्रैल में ग्लोबली पेश किया गया था।
मोटो G8 पावर लाइट स्मार्टफोन: कीमत, सेल डेट और ऑफर डिटेल
- फोन को सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलेगा।
- कंपनी ने बताया कि फोन की कीमत 8999 रुपए है और 29 मई से इसकी बिक्री शुरू होगी।
- इसे फ्लिपकार्ट (दोपहर 12pm बजे) से खरीदा जा सकेगा। यह आर्टिक ब्लू और रॉयल ब्लू कलर में उपलब्ध है।
- फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 5 फीसदी अनलिमिटेड कैशबैक दिया जाएगा। इसके अलावा कई ईएमाई प्लान्स भी अवेलेबल हैं।
कंपनी का ऑफिशियल ट्वीट
मोटो G8 पावर लाइट स्मार्टफोन: बेसिक स्पेसिफिकेशन
- फोन एंड्ऱॉयड 10 पाई पर रन करेगा। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक पी35 प्रोसेसर मिलेगा।
- इसमें 6.5 इंच का एचडी प्लस, 720x1600 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला IPS LCD डिस्प्ले मिलेगा। जिसमें आसपेक्ट रेशो और 269ppi पिक्सल डेंसिटी मिलेगी।
- यह 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में अवेलेबल है। माइक्रो एसडी कार्ड से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
- फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलेगा। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का लेंस है।
- फोन में 5000 एमएएच बैटरी है, जो 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
- कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक मिलेगा।
- 200 ग्राम वजनी इस फोन में सिक्योरिटी के लिए बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2z9Mndo
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment