नई दिल्ली: दुनिया भर के तमाम देशों में कोरोना वायरस कहर बनकर टूटा हुआ है। अपना देश भारत भी इससे अछूता नहीं है, और कई इलाकों में तो यह महामारी बुरी तरह फैल चुकी है। संक्रमितों में की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और इसी के साथ सरकार और प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें भी खिंचती जा रही हैं। महामारी के प्रसार को देखते हुए जिले में तैनात डीएम और कमिश्नर का रोल काफी अहम हो जाता है। इंडिया टीवी ने सीएम सम्मेलन की कामयाबी के बाद देश के अलग-अलग जिलों का हाल आप तक पहुंचाने के लिए जिला सम्मेलन का आयोजन किया है।
इंडिया टीवी पर देखें 100 जिलों की कोरोना रिपोर्ट
जिला सम्मेलन में आज इंडिया टीवी पर कुल 100 जिलों की कोरोना रिपोर्ट दिखाई जाएगी। जिन 100 जिलों का हाल आपको बताया जाएगा, वे देश के सबसे खतरनाक हॉटस्पॉट हैं। इन जिलों के डीएम और कमिश्रर खुद इंडिया टीवी पर आकर अपने-अपने जिले का हाल बताएंगे। आपको बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए जिला स्तर पर तैयार की गई रणनीतियों का व्यापक असर होता है, ऐसे में यह जानना काफी दिलचस्प होगा कि हॉटस्पॉट्स बन चुके जिलों के अधिकारी इस अदृश्य दुश्मन से कैसे लड़ रहे हैं।
दुनिया में संक्रमितों की संख्या 55 लाख से ज्यादा
आपको बता दें कि इस समय देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 75 हजार से भी ज्यादा ऐक्टिव केस हैं। वहीं, इस संक्रामक महामारी की वजह से 4000 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। दुनिया की बात करें तो 55 लाख से भी ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 3.5 लाख को छूने ही वाला है। अच्छी बात यह है कि इस समय जितने लोग इस बीमारी से संक्रमित हैं, उनमें से करीब 98 फीसदी लोगों की हालत ज्यादा खराब नहीं है। वहीं, 23 लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी से उबर भी चुके हैं।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2LVs2LB
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment