नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में बुधवार (27 मई) सुबह 9 बजे तक कोरोना वायरस कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,51,767 हो गई है और अब तक 4337 लोगों की मौत भी हुई है। पिछले 24 घंटे में 170 लोगों की मौत हुई है जबकि 6,387 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। साथ ही देश में
अब तक 64,425 लोग ठीक हुए हैं। भारत में कोरोना वायरस के कुल 83004 एक्टिव केस हैं। नए मामलों में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है। देश में कोरोना का रिकवरी रेट 42.45 प्रतिशत है वहीं अगर कोरोना से मौत के आंकड़े की बात की जाए तो देश में कोरोना से मृत्युदर 2.85 प्रतिशत है।दूसरे राज्यों से प्रवासी मजदूरों के लौटने से उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल, असम और ओडिशा में तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है। वहीं, देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 54758 पहुंच गई है और अब तक 1,792 लोगों की मौत हुई है। वहीं कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है यहां कोरोना कंफर्म मामलों की संख्या 17728 दर्ज की गई है जबकि अब तक 127 लोगों की मौत हो चुकी है।
तीसरे नंबर पर गुजरात है जहां कोरोना के कंफर्म मामलों की संख्या 14821 है और 915 कोरोना मरीरों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 7139 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 14,465 तक पहुंच गई है, जिसमें 288 की मौत हुई है। इसके अलावा 7223 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 7024 पहुंच गई है। यहां अबतक 305 कोरोना मरीजों की मौत हुई है जबकि 3689 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।
उत्तर प्रदेश में कोरोना कंफर्म मालमों की संख्या 6548 पहुंच गई है जबकि राज्य में अबतक 170 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। वहीं यूपी में अभी तक 3698 लोग कोरोना को हराकर ठीक हो चुके हैं। बिहार में कोरोना कंफर्म मामलों की संख्या 2983 हो गई है वहीं राज्य में अबतक 13 लोगों की मौत हुई है, जबकि अभी तक 900 लोग ठीक हो चुके हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना कंफर्म मामलों की संख्या 4009 पहुंच गई है वहीं राज्य में अबतक 283 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि अभी तक 1486 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। असम में कोरोना कंफर्म मामलों की संख्या 616 है वहीं राज्य में अबतक 4 लोगों की मौत हुई है, जबकि अभी तक 62 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।
कोरोना के वैश्विक आंकड़ों की बात करें तो अब तक दुनिया में 5,684,803 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं अबतक 3,52,225 लोगों की मौत हुई है। दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख के पार पहुंच चुकी है जबकि कोरोना संक्रमण मामलों की कुल संख्या 17 लाख 25 हजार के पार पहुंच चुकी है।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2THvX2Q
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment