इस्लामाबाद: पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 4,072 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 2 लाख के पार हो गए हैं। पाकिस्तान में इन 24 घंटों में 83 और लोगों को वायरस के चलते जान गंवानी पड़ी है, जिससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4,118 पर पहुंच गया। कुल संक्रमित लोगों में से 92,624 इस वायरस को मात दे चुके हैं, जबकि 2,085 लोग ऐसे भी हैं जिनकी हालत बेहद गंभीर है।
‘सिंध से सामने आए 78267 मामले’
पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के मुताबिक, 2,02,955 मामलों में से सिंध में सबसे अधिक 78,267 मामले सामने आए हैं। पंजाब में 74,202 , खैबर पख्तूनख्वा में 25,380, इस्लामाबाद में 12,395, बलूचिस्तान मे 10,261, गिलगित-बाल्तिस्तान में 1,423 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 1,027 मामले सामने आए हैं। इसने बताया कि पिछले 24 घंटे में 83 और लोगों की जान जाने के बाद देश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4,118 हो गई है। वहीं, 2,805 संक्रमित लोगों की हालत गंभीर है। मंत्रालय ने बताया कि अभी तक 92,624 लोग ठीक हो चुके हैं।
‘अब तक 12,39,153 लोगों की जांच हुई’
मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी तक 12,39,153 लोगों की कोविड-19 की जांच की गई है, जिनमें से 25,013 लोगों की जांच पिछले 24 घंटे में की गई। बता दें कि कोरोना वायरस से निपटने के तरीकों को लेकर पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान की काफी आलोचना हो रही है। पाकिस्तान के आर्थिक हालात पहले से ही खराब चल रहे थे, उसपर कोरोना के कहर ने अर्थव्यवस्था की कमर तोड़कर रख दी है। बता दें कि अब पाकिस्तान को देश चलाने के लिए सरकार को दुनिया के तमाम देशों और संगठनों के सामने फैलाना पड़ रहा है।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2BkUswC
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment