अहमदाबाद: गुजरात में अब अनलॉक-2 के दौरान रात 8 बजे तक दुकाने खुली रहेंगी। वहीं, होटल और रेस्टोरेंट रात 9 बजे तक खुले रहेंगे। इसके बाद रात को 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। यह अनलॉक-2 की गाइडलाइन्स 31 जुलाई तक लागू रहेंगी।
गुजरात में सोमवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे ज्यादा 626 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32,023 हो गई। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई।
विभाग के मुताबिक एक दिन में 19 लोगों की महामारी के कारण मौत से प्रदेश में अब तक इस बीमारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,828 हो गया। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज 440 और मरीजों को छुट्टी मिलने के बाद प्रदेश में इस बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 23,248 हो गई।
प्रदेश में अब 6,947 कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा है जिनमें से 63 मरीजों की हालत गंभीर है। राज्य में अब तक कुल 3,67,739 नमूनों की कोरोना वायरस की जांच हुई है।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2NIsLRa
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment