कोलकाता: पश्चिम बंगाल में कोरोना के अबतक के पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। पिछले 24 घंटे में बंगाल में अबतक का सर्वाधिक 624 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इन नए मामलों के साथ ही अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 17,907 हो गई है। वहीं पश्चिम बंगाल में 5,535 मरीज उपचाराधीन हैं।
इस महामारी की वजह से बंगाल में पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद अब तक कुल 653 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि, इन मौतों के आंकड़ों में वे भी शामिल हैं, जिन्हें कोरोना के साथ-साथ अन्य गंभीर बीमारी भी थी।
सोमवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 526 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं, जिसके बाद अब तक कुल 11,719 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।
राज्य में अब कोरोना डिस्चार्ज रेट 65.44 फीसदी पर पहुंच गया है। आंकड़ों के मुताबिक, बंगाल में अब तक कुल 4,78,419 सेंपल्स की जांच हुई है। सोमवार को कुल 9,513 सेंपल्स की जांच हुई।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2Vyo14Z
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment