Saturday, June 27, 2020

छत्तीसगढ़ में 2600 के पार पहुंचे कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले, अब तक 13 की मौत

57 new COVID-19 cases found in Chhattisgarh, 52 discharged. Image Source : PTI REPRESENTATIONAL

रायपुर: छत्तीसगढ़ में शनिवार को 57 नए लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। नए लोगों को जोड़कर राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2602 हो गई है। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को कुल 57 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि की गई। उन्होंने बताया कि नए मामलों में सबसे ज्यादा राजनांदगांव जिले से आए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर बलरामपुर रहा। साथ ही, शनिवार को 50 से ज्यादा लोगों ने इस बीमारी को मात दी।

शनिवार को 52 मरीज हुए ठीक

राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि नए मामलों में राजनांदगांव जिले से 21, बलरामपुर से 10, जांजगीर से 7, दुर्ग से 5, रायगढ़ से 4, महासमुंद और बलौदाबाजार से 3-3, रायपुर से 2 तथा बिलासपुर और कवर्धा से एक-एक मरीज शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। नए मामलों को मिलाकर सूबे में संक्रमण के कुल मामले 2600 के आंकड़े को भी पार कर गए। अधिकारियों ने बताया कि आज राज्य से 52 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है।

अब तक 152874 नमूनों की जांच
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अब तक 152874 व्यक्तियों की पहचान कर कोरोना वायरस के संक्रमण के लिए नमूनों की जांच की गई है। उन्होंने कहा कि इनमें से अभी तक 2602 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। वहीं, छत्तीसगढ़ में अब तक 1937 मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 652 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है, जबकि इस वायरस से संक्रमित 13 लोगों की मौत हो चुकी है।



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/3i8oLaz
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment

Get Heavy Discounts

Get Heavy Discounts
Amazon Offers Available

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive