भुवनेश्वर: एक समय कोरोना वायरस पर काबू पाते दिख रहे ओडिशा में नएमामलों में तेजी देखने को मिल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूबे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 79 नए मामले मामले सामने आए हैं। इन नए मामलों के साथ ही राज्य में इस विषाणु की चपेट में आने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,517 हो गई हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि कुल नए मामलों में से 71 मामले विभिन क्वॉरन्टीन सेंटर्स से हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कटक जिले में सबसे अधिक 16 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद बोलंगीर में 14, क्योंझर में 8, कंधमाल में 7, केंद्रपाड़ा में 6, गंजाम में 5, बालासोर, खुर्दा और पुरी में 4-4, नयागढ़ और ढेंकनाल में 3-3 मामले सामने आए हैं। जाजपुर में 2 और अंगुल, झारसुगुड़ा और सोनेपुर जिलों में एक-एक मामले सामने आए। राज्य के 30 में से 29 जिलों में संक्रमण के मामले हैं। राज्य में कुल 1,517 संक्रमितों में से 649 लोग उपचार के बाद ठीक हो गए हैं, जबकि 861 लोगों का इलाज चल रहा है। 7 लोगों की बीमारी से मौत हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा कि सोमवार को 3,819 नमूनों का परीक्षण किया गया और अब तक कुल 1,31,595 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। सोमवार को राज्य में संक्रमण के सर्वाधिक 103 नए मामले सामने आए थे। राज्य में गंजाम जिले में संक्रमण के सर्वाधिक 358 मामले हैं, इसके बाद जाजपुर में 242, बालासोर में 137, भद्रक में 106, खुर्दा में 86, पुरी में 85, कटक में 75 और केंद्रपाड़ा में 61 मामले हैं।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/3d4NrxR
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment