इस्लामाबाद: पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,356 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान इस वायरस के चलते देश में 30 लोगों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 57,705 हो गए हैं और 1,197 लोगों की मौत हो गई है। संक्रमण के कुल 57,705 मामलों में से सिंध में अब तक 22,934, पंजाब में 20,654, खैबर-पख्तूनख्वा में 8,080, बलूचिस्तान में 3,468, इस्लामाबाद में 1,728, गिलगित-बाल्टिस्तान में 630 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 211 मामले हैं।
पाकिस्तान में ठीक हुए 18,314 लोग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारियों ने अब तक 490,908 नमूनों की जांच की है, जिसमें सोमवार को की गई 7,252 नमूनों की जांच शामिल हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 18,314 मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं, जबकि 1,197 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। पाकिस्तान में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के बाद जापान ने महामारी के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान को सहयोग की पेशकश की है। जापान के विदेश मंत्री तोशीमित्सु मोतेगी ने विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को एक पत्र लिख कर मदद की पेशकश की।
तुर्की और अबू धाबी के नेताओं ने की इमरान से बात
वहीं, तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने सोमवार को प्रधानमंत्री इमरान खान को फोन किया और दोनों नेताओं ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई। अबूधाबी के वली अहद शेख मोहम्मद बिन जायद अल-नाह्यान ने भी प्रधानमंत्री से बात की और दोनों ने कोरोना वायरस के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की। बता दें कि पाकिस्तान में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी आई है।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2zz4GIS
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment