नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामले आने का सिलसिला थम नहीं रहा है और हर रोज भारी संख्या में नए केस सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस के 412 नए मामले सामने आए हैं। इन नए मामलों के साथ अब दिल्ली में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 14465 हो गया है।
पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस की वजह से 12 लोगों की जान भी गई है। दिल्ली में अबतक कोरोना की वजह से 288 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को खुद यह माना है कि लॉकडाउन में ढील देने के बाद दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले बढ़े हैं, हालांकि केजरीवाल ने यह भी कहा है कि लोगों के ठीक होने की रफ्तार भी बढ़ी है।
दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, "लॉकडाउन में ढील देने के हफ्ते बाद हमने परिस्थिति का आकलन किया, इससे हमने जाना कि परिस्थिति नियंत्रण में है। कोरोना होता रहे और मरीज़ ठीक होते रहे तो कोई दिक्कत नही है। हमारा मकसद है कि मौतों को रोकना है।"
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2Xw6nPu
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment