Tuesday, May 26, 2020

Bihar Board 10th Results 2020: बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट घोषित, हिमांशु राज ने किया टॉप

Bihar Board 10th Results 2020 Image Source : NITESH CHANDRA

Bihar Board 10th Results 2020: बिहार बोर्ड (BSEB) ने आज 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसी के साथ 15 लाख बच्चों का इंतजार भी खत्म हो गया। इस बार 80.59 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। पिछले साल बिहार बोर्ड के 10वीं कक्षा में 80.73 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। परीक्षा में हिमांशु राज 481 अंक (96.20%) लाकर बिहार टॉपर बने हैं। शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर, और शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन की मौजूदगी में आज मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया। दरअसल, कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन की वजह से परीक्षाफल की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन नहीं किया गया।

Himanshu Raj tops exam with 96.20%

Himanshu Raj tops exam with 96.20%

छात्र ऑनलाइन अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट onlinebseb.in और biharboardonline.com पर जाकर देख सकते हैं। ऑनलाइन जारी होने के साथ ही बिहार बोर्ड की सभी आधिकारिक वेबसाइट्स क्रैश हो गई हैं। बोर्ड की सभी आधिकारिक वेबसाइट्स पहुंच से बाहर हो गई हैं ऐसे में छात्र SMS की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

ये हैं 10 टॉपर

  1. हिमांशु राज, कुल नंबर (481)
  2. दुर्गेश कुमार, कुल नंबर (480)
  3. शुभम कुमार, कुल नंबर (478)
  4. राजवीर, कुल नंबर (478)
  5. जूली कुमारी, कुल नंबर (478)
  6. सन्नू कुमार, कुल नंबर (477)
  7. मुन्ना कुमार, कुल नंबर (477)
  8. नवनीत कुमार, कुल नंबर (477)
  9. रंजीत कुमार गुप्ता, कुल नंबर (476)
  10. अंकित राज, कुल नंबर (475)

राज्य के 38 जिलों में 17 से 24 फरवरी के बीच परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए कुल 1,368 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसमें 15 लाख 29 हजार 393 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 7 लाख 83 हजार 34 छात्राएं एवं 7 लाख 46 हजार 359 छात्र हैं। कॉपियों का मूल्यांकन 6 मई से शुरू हुआ था और 14 मई तक चला था। इसके बाद से रिजल्ट की प्रक्रिया चल रही थी।

बिहार बोर्ड 10 वीं का रिजल्ट: पिछले साल टॉपर कौन था?

2019 में, जमुई के सिमुलतला अवसिया विद्यालय के सावन राज भारती ने 97.2 प्रतिशत अंकों के साथ बिहार बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा में टॉप किया था।

 



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/3gpqsiU
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment

Get Heavy Discounts

Get Heavy Discounts
Amazon Offers Available

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive