Friday, June 26, 2020

केरल में कोविड-19 के 150 नए मामले सामने आए, कुल आंकड़ा 3876 पर पहुंचा

Kerala reports 150 new COVID-19 cases, tally inching towards 4000 mark. Image Source : PTI REPRESENTATIONAL

तिरुवनंतपुरम: केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 150 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही सूबे में कोविड-19 के कुल मामले चार हजार के करीब पहुंच गए हैं। इस घातक वायरस से संक्रमण के नए मामलों में CISF के 6 कर्मियों और एक स्वास्थ्य कर्मी का मामला भी शामिल है। राज्य में ताजा मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3876 हो गए। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में केरल में संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है जिसके बाद सीएम पिनराई विजयन ने भी कहा था कि राज्य में हालात अब गंभीर हो रहे हैं।

2006 लोगों ने दी बीमारी को मात

शुक्रवार को सामने आये संक्रमण के नए मामलों में 91 विदेश से आने वाले और अन्य राज्यों से आए 48 लोग शामिल हैं। 10 व्यक्ति संक्रमित व्यक्तियों के सम्पर्क में आने से संक्रमित हुए हैं जिसमें 5 तिरुवनंतपुरम से हैं, वहीं एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता है। स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने एक विज्ञप्ति में कहा कि वर्तमान में 1846 संक्रमित व्यक्तियों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है, जबकि 2006 लोग संक्रमण से ठीक हो गए हैं। ठीक हुए इन लोगों में 65 वे मरीज भी शामिल हैं जिन्हें शुक्रवार को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई।

6 CISF कर्मी भी हुए संक्रमित
पलक्कड़ में शुक्रवार को सबसे ज्यादा 23 मामले सामने आए, वहीं अलप्पुझा में 21, कोट्टायम में 18, मलप्पुरम और कोल्लम में 16-16, कन्नूर में 13, एर्णाकुलम में 9, तिरुवनंतपुरम और कोझीकोड में 7-7, वायनाड में 5, पथनमथिट्टा में 4, इडुकी और कासरगोड में 2-2 मामले शामिल हैं। कन्नूर में संक्रमितों में CISF के 6 कर्मी शामिल हैं। इनमें से 2 कन्नूर हवाई अड्डे पर ड्यूटी पर तैनात थे, जबकि 3 आर्मी DSC कैंटीन के कर्मचारी हैं। कम से कम 1,63,944 लोग विभिन्न जिलों में निगरानी में हैं। राज्य में कुल 114 हॉटस्पॉट हैं।



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/3dBhAEj
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment

Get Heavy Discounts

Get Heavy Discounts
Amazon Offers Available

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive