
21 जून को पूरे विश्व को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस बार कोरोना वायरस के मद्देनजर बिना लोगों की भीड़ के डिजिटल मीडिया मंचों पर सेलिब्रेट हो रहा है। योग दिवस दुनियाभर में पहली बार 21 जून 2015 को मनाया गया था। इसके बाद से हर साल इस दिन को योग दिवस के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है। हालांकि, यह पहला मौका है, जब इसे डिजिटल तरीके से मनाया जा रहा है। इस साल की योग दिवस की थीम 'घर पर योग और परिवार के साथ योग' है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं। महामारी फैलने से पहले की योजना के अनुसार, लेह में उनका संबोधन निर्धारित किया गया था, लेकिन अब वह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से ही राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं।
विश्व योग दिवस 2020: पहली बार योग करने वालों के लिए बेहतरीन 12 योगासन, जानिए तरीका
पिछले साल, पीएम मोदी ने रांची से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का नेतृत्व किया था। इस साल यह कार्यक्रम लेह में निर्धारित किया गया था, लेकिन दुनिया भर में महामारी के प्रकोप के कारण योजना को बदल दिया गया।
पीएम मोदी ने इससे पहले अपने कार्यक्रम 'मन की बात' में देशवासियों से अपील की थी कि वे इस योग दिवस पर प्राणायाम करने की कोशिश करें। उन्होंने कहा था कि हॉलीवुड तक में लोग योग को अपना रहे हैं। इससे रोग प्रतिरक्षा शक्ति बढ़ती है।
Yoga Day 2020: योग दिवस पर दोस्तों को ये मैसेज और तस्वीरें भेजकर करें योगासन करने के लिए प्रेरित
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2Nf9BCj
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment