गांधीनगर: कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित गुजरात में सोमवार को 477 नए मामले सामने आए। इसी के साथ यहां कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,574 हो गई। वहीं, इस संक्रमण के चलते जान गंवाने का आंकड़ा भी सोमवार को बढ़कर 1,280 तक जा पहुंचा। बता दें कि संक्रमण के कारण इस महीने की शुरुआत से ही रोजाना कम से कम 30 लोग दम तोड़ रहे हैं। राज्य में मृत्युदर 6.22 प्रतिशत आंका गया है, जो कि देश में सबसे ज्यादा में से है।
अहमदाबाद में नहीं थमी कोरोना की रफ्तार
गुजरात में संक्रमण फैलने की रफ्तार का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि बीते 5 दिनों से हर दिन लगभग 500 नए मामले सामने आते रहे हैं। हालांकि थोड़ी राहत की बात यह रही कि सोमवार को महज 477 नए मामले आए। जून के पहले हफ्ते में संक्रमितों की कुल संख्या में 3,300 मामले जुड़ गए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, अहमदाबाद में हर दिन कम से कम 250 से 300 तक पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं। राज्य में सोमवार को 4,603 जांच रिपोर्ट आईं, जिनमें 477 पॉजिटिव हैं।
अहमदाबाद से सामने आए 346 मामले
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अहमदाबाद में 346, सुरत में 48, वडोदरा में 35, सुरेंद्रनगर में 6, साबरकांठा व जामनगर में 5-5, गांधीनगर, अरावली, पंचमहल और जूनागढ़ में 4-4 और भावनगर में 3 तथा बनासकांठा, भरूच व नवसारी में 2-2 और मेहसाना, कच्छ, खेड़ा, गिर-सोमनाथ व अमरेली में संक्रमण का एक-एक मामला सामने आया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सोमवार को 321 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिली। इसके साथ राज्य में संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों का आंकड़ा अब 13,964 हो गया है।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2MEJ8gT
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment