नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा। पिछले 24 घंटे में यहां 12 नए कंटेनमेंट जोन बन गए हैं। वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या में आए दिन भारी उछाल आ रहा है। दिल्ली में इस महीने लगातार तीसरे दिन 1000 से अधिक कोरोना के मामले सामने आए जिसके बाद यहां पर कनटेंमेंट जोन जोन की संख्या कुल 158 हो गई है।
बता दें कि दिल्ली को कुल 11 जोन में बांटा गया है। इनमें कुल 216 कंटेनमेंट जोन थे। इसमें से 58 को अबतक डी-कंटेन किया गया है। फिलहाल 158 कंटेनमेंट जोन हैं। सेंट्रल में 3, ईस्ट में 11, नई दिल्ली में 4, नॉर्थ में 2, नॉर्थ-ईस्ट में 1, नॉर्थ-वेस्ट में 1, शाहदरा में 2, साउथ में 10, साउथ-ईस्ट में 10, साउथ-वेस्ट में 2 और वेस्ट दिल्ली में 12 जोन को दोबारा बदला गया है।
The total number of containment zones in Delhi is now 158; total 58 zones have been de-contained till date: Delhi Government. #COVID19 pic.twitter.com/x6wYAQUPJW
— ANI (@ANI) June 3, 2020
लॉकडाउन 5.0 की गाइडलाइन्स के तहत दिल्ली में जो छूट दी गई है वो सील किए गए इलाकों में लागू नहीं होती। आवश्यक सेवाओं के अलावा यहां सभी के आवागमन की मनाही है। इसी के साथ दिल्ली सरकार की ओर से सील किए गए इलाकों में ऑपरेशन शील्ड भी चलाया जा रहा है। जिसके तहत इलाकों को सैनिटाइज करने के साथ-साथ लोगों की जांच भी की जा रही है।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/3gQoDvx
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment