
नई दिल्ली: दिल्ली में शनिवार को फिर से कोरोना केस में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। 24 घंटे में 3630 नए केस सामने आए हैं, यानि हर एक मिनट में 2.52 कोरोना मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार को 24 घंटे के अंदर दिल्ली में कोरोना वायरस की वजह से 77 लोगों की मौत हुई है। इस संक्रमण से अब कुल मृतक संख्या 2112 पहुंच गई और कोरोना मरीजों का आंकड़ा 56746 हो गया है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 17533 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ था, जिसमें से 3630 लोग पॉजिटिव आए है। यानी 20.70% लोग पॉजिटिव पाए गए है।
दिल्ली में केजरीवाल सरकार द्वारा भारी विरोध किए जाने के बाद उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कोरोना रोगियों को लेकर जारी किया गया अपना एक अहम फैसला वापस ले लिया है। इस फैसले के अंतर्गत उपराज्यपाल ने सभी कोरोना रोगियों को कम से कम 5 दिन आइसोलेशन सेंटर में रखे जाने का आदेश दिया था। यह आदेश अब वापस ले लिया गया है।
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शनिवार शाम हुई डीडीएमए की बैठक में पांच दिन के संस्थागत क्वारंटाइन का फैसला वापस लिया। डीडीएमए की दोबारा हुई बैठक में भारी विरोध के बाद उपराज्यपाल ने अपना फैसला वापस लिया है।
Delhi reports the highest single-day spike of 3630 new #COVID19 cases, taking the total number of cases to 56746. Death toll rises to 2112 with 77 deaths today. pic.twitter.com/fM12e0RDce
— ANI (@ANI) June 20, 2020
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/317UP8B
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment