Monday, June 8, 2020

लगातार तीसरे दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, दिल्‍ली में 3 दिन में 1.74 रुपए/लीटर बढ़े पेट्रोल के दाम

Petrol price hiked by 54 paise, diesel by 58 paise; 3rd straight day Image Source : GOOGLE

नई दिल्‍ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी हुई। इससे पहले राजधानी दिल्‍ली में पिछले दो दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में 1.20 रुपए प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है। मंगलवार को राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत में 54 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 58 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत‍री तेल विपणन कंपनियों द्वारा की गई है।

पिछले तीन दिनों में दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत में 1.74 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 1.78 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हो चुकी है। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई जोरदार तेजी के कारण तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए हैं। दिल्‍ली में मंगलवार को पेट्रोल की नई कीमत 73.00 रुपए प्रति लीटर और डीजल की नई कीमत 71.17 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

तेल विपणन कंपनियों ने 80 दिनों के विराम के बाद रविवार से पेट्रोल और डीजल के दाम में रोजाना बदलाव की शुरूआत की है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत सोमवार को बढ़कर क्रमश: 72.46 रुपए, 74.35 रुपए, 79.49 रुपए और 76.60 रुपए प्रति लीटर हो गई थी। वहीं, डीजल का दाम चारों महानगरों में बढ़कर क्रमश: 70.59 रुपए, 66.61 रुपए, 69.37 रुपए ओैर 69.25 रुपए प्रति लीटर हो गया था।

एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट (एनर्जी व करेंसी रिसर्च) अनुज गुप्ता ने कहा कि कच्चे तेल के दाम में आगामी कारोबारी सप्ताह और तेजी आ सकती है, क्योंकि दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में आर्थिक गतिविधियों के पटरी पर लौटने से तेल की मांग में इजाफा होने की संभावना है, जिससे कीमतों को सपोर्ट मिलेगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका में बीते सप्ताह बेरोजगारी में कमी आने के आंकड़े जारी होने से भी कच्चे तेल के दाम को सपोर्ट मिलेगा और अमेरिकी क्रूड डब्ल्यूटीआई का भाव 42 से 44 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकता है।



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/3h94vVO
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment

Get Heavy Discounts

Get Heavy Discounts
Amazon Offers Available

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive