
पटना: बिहार में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 146 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,598 हो गई। राहत की बात यह है कि अब तक 2,233 लोग इस बीमारी को मात भी दे चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि अब तक कुल 91,903 नमूनों की जांच की गई है जिसमेंल से 4,598 लोगों को वायरस से संक्रमित पाया गया है।
24 घंटे में ठीक हुए 113 मरीज
उन्होंने कहा, ‘24 घंटे में 113 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिससे राज्य में अब तक कुल 2,233 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। बिहार के 38 जिलों में कोरोना संक्रमण के 2,288 एक्टिव मामले हैं। अब तक कोरोना संक्रमित 29 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है।’ उन्होंने बताया कि 3 मई के बाद बाहर से बिहार आने वाले लोगों में से 3,311 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें दिल्ली से 795, महाराष्ट्र से 778, गुजरात से 538, हरियाणा से 295, उत्तर प्रदेश से 187, राजस्थान से 127, पश्चिम बंगाल से 113 सहित अन्य राज्यों से लौटकर आए लोग शामिल हैं।
‘जांच क्षमता बढ़ाई जा रही है’
सचिव ने दावा करते हुए कहा, ‘जांच की क्षमता निरंतर बढ़ाई जा रही है। हमारा प्रयास है कि हम हर जिले में जांच कर सकें। 6 जगहों पर RTPCR और भागलपुर में एक जगह सीवी नेट बेस्ड जांच की जा रही है। इसके अलावा 20 जगहों पर ट्रूनेट मशीन से जांच की जा रही है। वर्तमान में 24 जिले में कोविड-19 की जांच चल रही है। एक सप्ताह के अंदर सभी 38 जिलों में जांच की व्यवस्था कर दी जाएगी।’ बता दें कि बिहार में प्रवासियों की वापसी के साथ ही मामलों में एकाएक उछाल देखने को मिला है।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2UdasXK
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment