नई दिल्ली। दिल्ली के खान मार्केट स्थित लोक नायक भवन में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के मुख्यालय में कोरोना वायरस के 5 पॉजिटिव मामले मिले। बिल्डिंग को कल सैनेटाइज किया गया, बिल्डिंग को कल तक के लिए सील किया गया है।
5 #COVID19 positive cases found in the headquarters of Enforcement Directorate (ED) situated at Lok Nayak Bhawan, Khan Market, Delhi. The building was sanitized yesterday; it has been sealed till tomorrow. pic.twitter.com/Zw0noeEXi1
— ANI (@ANI) June 6, 2020
दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटें में 1,330 नए मामले सामने आए और 25 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में कोरोना से ये एक दिन में सबसे ज्यादा मौत का आंकड़ा है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा अपडेट के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 26334 हो गई है जिसमें 15311 एक्टिव केस और अब तक हुईं कुल 708 मौतें शामिल हैं। जबकि राजधानी में 10315 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो गए हैं।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/3h3gSmq
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment