Sunday, June 21, 2020

दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 90 लाख के पार, मौतों की संख्या बढ़कर 470,804 हुई

Worldwide coronavirus cases cross 90 million, death toll rises to 470,804 Image Source : AP

वाशिंगटन: दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 90 लाख के पार पहुंच गई है, जबकि इस बीमारी से हुई मौतौं की संख्या बढ़कर 470,000 से अधिक हो गई है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि सोमवार सुबह तक, कुल मामलों की संख्या 9,051,578 रही, जबकि मौतों की संख्या बढ़कर 470,804 हो गई।

सीएसएसई के अनुसार, 2,356,657 मामलों और 122,247 मौतों के साथ अमेरिका दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। ब्राजील 1,086,990 मामलों और 50,659 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है।

सीएसएसई द्वारा दर्शाए गए आंकड़ें के अनुसार, कोरोना मामलों में रूस तीसरे (584,680) स्थान पर है और उसके बाद भारत (425,282), ब्रिटेन (305,803),  स्पेन (293,352), पेरू (254,936),चिली (242,355), इटली (238,499), ईरान (204,952), फ्रांस (197,008), जर्मनी (191,272), तुर्की (187,685), पाकिस्तान (181,088), मेक्सिको (180,545), सऊदी अरब (157,612), बांग्लादेश (112,306) और कनाडा (103,078) हैं।

10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश ब्रिटेन (42,717), इटली (34,634), फ्रांस (29,643), स्पेन (28,323), मेक्सिको (21,825) और भारत (13699) हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे यानि रविवार सुबह 8 बजे से लेकर सोमवार सुबह 8 बजे तक देश में कोरोना वायरस के 14821 नए मामले सामने आए हैं, यानि हर मिनट देश में 10.29 नए केस सामने आ रहे हैं।

24 घंटे में सामने आए 14821 नए कोरोना वायरस मामलों के बाद अब भारत में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 425282 हो गया है। कोरोना वायरस की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या भी देश में लगातार बढ़ रही है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की वजह से देश में 445 लोगों की जान गई है, यानि हर घंटे यह वायरस देश में 18.54 लोगों की मौत का कारण बन रहा है।



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/3dpgag5
via IFTTT

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment

Get Heavy Discounts

Get Heavy Discounts
Amazon Offers Available

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive