Monday, June 1, 2020

दिल्ली में खुलेंगी सैलून की दुकानें लेकिन स्पा रहेंगे बंद, एक हफ्ते के लिए बॉर्डर पूरी तरह से सील

Delhi to open hair salons, all shops, announces CM Arvind Kejriwal Image Source : PTI

नई दिल्ली: आज से देश अनलॉक हो रहा है। कोरोना के संकट के बीच आज से कई नई चीजें शुरू होने वाली है। पिछले 68 दिनों से जो देश बंद था वो अब धीरे-धीरे पुरानी रंगत में लौटेगा। इसी क्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में दी जाने वाली छूटों की घोषणा कर दी है। केजीरवाल ने आज नाई की दुकान, सैलून को खोलने की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा में एक सवारी की पाबंदी भी सरकार ने अब हटा ली है।

केजरीवाल ने कहा, "फिलहाल हम एक हफ्ते के लिए अपने बॉर्डर सील कर रहे हैं और सिर्फ जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी। अनलॉक के लिए मुझे आपके सुझावों की जरूरत है। आप अपने सुझाव शुक्रवार 5 बजे तक व्हाट्सएप नंबर-8800007722 या ईमेल-delhicm.suggestions@gmail.com पर भेज सकते हैं। अगर आपके पास व्हाट्सएप नहीं है तो आप 1031 पर फोन करें, आपके सुझाव रिकॉर्ड कर लिए जाएंगे।"

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "हम बाजारों में दुकानें खोलने के लिए ऑड-ईवन नियम का पालन कर रहे थे लेकिन केंद्र सरकार ने ऐसा कोई नियम नहीं बताया है इसलिए अब से सभी दुकानें खुल सकती हैं। अभी तक दिल्ली में जितनी सेवाएं शुरू हो गई थीं उसके अलावा बार्बर, सलून की दुकानें खुलेंगी जबकि स्पा अभी नहीं खोला जाएगा।"

केजरीवाल ने यह भी बताया कि ऑटो-रिक्शा में एक सवारी पर से प्रतिबंध हटाया जा रहा है। पहले दुपहिया और चार पहिया गाड़ियों पर जो सवारियों पर प्रतिबंध था वो भी हटाया जा रहा है। केजरीवाल ने कहा कि केंद्र के दिशानिर्देश के तहत राज्य में रात 9 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा।



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2XMWs8d
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment

Get Heavy Discounts

Get Heavy Discounts
Amazon Offers Available

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive