Friday, June 12, 2020

जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद ट्रंप ने ‘चॉकहोल्ड’ तकनीक पर रोक लगाने की पैरवी की

US President Donald Trump regretfully says he thinks chokeholds should 'be ended' Image Source : GOOGLE

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि कुछ खास परिस्थितियों के अलावा वह पुलिस में ‘चॉकहोल्ड’ (किसी शख्स को काबू में करने के लिए उसकी गर्दन पर बाजू से शिकंजा कसने की तकनीक) के इस्तेमाल पर रोक लगाना चाहते हैं। ट्रंप ने फॉक्स न्यूज चैनल पर शुक्रवार को प्रसारित साक्षात्कार में कहा, ‘‘मुझे चॉकहोल्ड पसंद नहीं है। इस प्रक्रिया को खत्म किया जाना चाहिए।’’

हालांकि उन्होंने उस परिस्थिति में इसके इस्तेमाल का समर्थन किया जिसमें कोई पुलिस अधिकारी अकेला है और वह एक-एक करके लोगों से लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थिति में वह इस तकनीक का इस्तेमाल कर सकता है। पुलिस हिरासत में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद ‘चॉकहोल्ड’ तकनीक सवालों के घेरे में आ गई है।

एक श्वेत पुलिस अधिकारी ने अपने घुटने से फ्लॉयड की गर्दन दबाई थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद देशभर में हुए प्रदर्शन में पुलिस सुधारों के साथ ही इस प्रक्रिया पर रोक लगाए जाने की मांग हो रही है। देश में कई विभागों में पहले ही इस पर रोक है।

‘चॉकहोल्ड’ में कोई अधिकारी संदिग्ध की गर्दन पर अपनी बाजू से शिकंजा कसता है ताकि उसे सांस लेने में दिक्कत हो। इसी के चलते 2014 में एरिक गार्नर की मौत हुई थी। प्रदर्शनों के मद्देनजर व्हाइट हाउस पुलिस सुधारों पर एक शासकीय आदेश लाने पर काम कर रहा है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि इसमें ‘चॉकहोल्ड’ का भी जिक्र होगा या नहीं। 



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/3cZqIlI
via IFTTT

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment

Get Heavy Discounts

Get Heavy Discounts
Amazon Offers Available

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive