
वाशिंगटन: दुनियाभर को कोराना वायरस महामारी देने वाले चीन के खिलाफ अमेरिका दोहरा व्यवहार कर रहे हैं। एक तरफ वह चीन के खिलाफ कड़े शब्दों का इस्तेमाल कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर वह चीन के साथ व्यापार को भी बनाए रखने की कवायद में जुटे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (अमेरिका के समयानुसार) को कहा कि चीन के साथ ट्रेड डील पूरी तरह से बरकरार है।
The China Trade Deal is fully intact. Hopefully they will continue to live up to the terms of the Agreement!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) June 23, 2020
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट में लिखा, "चीन ट्रेड डील पूरी तरह बरकरार है। उम्मीद है कि वह समझौते की शर्तों पर बनाए रखेंगे!" डोनाल्ड ट्रंप ने यह ट्वीट तब किया है जब हाल ही में उन्होंने कोरोना वायरस को ‘कुंग फ्लू’ बताया था। दरअसल, ‘कुंग फ्लू’ शब्द चीन की परंपरागत मार्शल आर्ट ‘कुंग फू’ से मिलता जुलता है।
उन्होंने कहा था, ‘‘मैं इसे कुंग फ्लू कह सकता हूं। मैं इसके 19 अलग-अलग नाम ले सकता हूं। कई लोग इसे वायरस कहते हैं, जो यह है भी। कई इसे फ्लू कहते हैं। अंतर क्या है। मुझे लगता है कि हमारे पास इसके 19 या 20 नाम हैं।’’
इतना ही नहीं ट्रंप पिछले साल दिसंबर में चीन के वुहान शहर से शुरू हुई कोरोना वायरस महामारी के लिए बार-बार चीन को जिम्मेदार ठहराते आ रहे हैं। उन्होंने बीजिंग पर वायरस के बारे में जानकारी छिपाने का आरोप लगाया था। ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों ने इसकी उत्पत्ति के कारण इसे वुहान वायरस कहा है।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/37Tn38d
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment