कोरोना वायरस से मौत के मामले में गलतबयानी के चलते यूपी सरकार के निशाने पर आई प्रियंका गांधी ने आज पलटवार किया। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ यूपी सरकार द्वारा भेजे नोटिस का जवाब दिया बल्कि उन्होंने विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा। मैं इंदिरा गांधी की पोती हूँ, कुछ विपक्ष के नेताओं की तरह भाजपा की अघोषित प्रवक्ता नहीं। बता दें कि आगरा में मौत को लेकर प्रियंका ने एक पत्र राज्य सरकार को लिखा था। इसे उन्होंने ट्वीट भी किया था। इसपर आगरा प्रशासन की ओर से प्रियंका गांधी से स्पष्टीकरण मांगते हुए खंडन की मांग की थी।
प्रियंका गांधी ने यूपी शासन की तरफ से दिए गए नोटिस का जवाब देते हुए कहा कि जनता के एक सेवक के रूप में मेरा कर्तव्य यूपी की जनता के प्रति है, और वह कर्तव्य सच्चाई को उनके सामने रखने का है। किसी सरकारी प्रॉपगैंडा को आगे रखना नहीं है। यूपी सरकार अपने अन्य विभागों द्वारा मुझे फिज़ूल की धमकियाँ देकर अपना समय व्यर्थ कर रही है। जो भी कार्यवाही करना चाहते हैं, बेशक करें। मैं सच्चाई सामने रखती रहूँगी।
.. जो भी कार्यवाही करना चाहते हैं, बेशक करें। मैं सच्चाई सामने रखती रहूँगी। मैं इंदिरा गांधी की पोती हूँ, कुछ विपक्ष के नेताओं की तरह भाजपा की अघोषित प्रवक्ता नहीं।..2/2
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 26, 2020
इसके साथ ही प्रियंका के ट्वीट से यूपी में तिरत बितर हुए विपक्ष की स्थिति भी सामने आ गई है। उन्होंने यूपी सरकार की तरफदारी करने वाले विपक्षी दलों पर भी जोरदार हमला बोला है। प्रियंका ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए कहा कि मैं इंदिरा गांधी की पोती हूँ, कुछ विपक्ष के नेताओं की तरह भाजपा की अघोषित प्रवक्ता नहीं।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/3g0L5Rs
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment