Sunday, June 7, 2020

ओप्पो बैंड सीरीज में लॉन्च हुए तीन नए बैंड; फाइंड माय फोन फीचर से लैस, फोन गुम हो जाने पर ढूंढा जा सकेगा

ओप्पो ने अपनी लेटेस्ट ओप्पो बैंड सीरीज को चीन में लॉन्च कर दिया है। इसमें वैनिला ओप्पो बैंड, ओप्पो बैंड फैशन एडिशन और ओप्पो बैंड ईवा एडिशन शामिल है। बैंड की शुरुआती कीमत 2100 रुपए है। ओप्पो बैंड में प्लास्टिक केसिंग जबकि ओप्पो बैंड फैशन एडिशन में स्टेनलेस स्टील बॉडी समेत TPU और अलॉय बैंड मिलते हैं। इसमें NFC सपोर्ट भी मिलता है। वहीं, ईवा एडिशन में एक यूनिक स्ट्रैप दिया गया है। इसकी कीमत 3100 रुपए है।

ओप्पो बैंड, ओप्पो बैंड फैशन एडिशन, ओप्पो बैंड ईवा एडिशन की चीन में कीमत

  • ओप्पो बैंड की कीमत CNY 199 यानी लगभग 2,100 रुपए है। यह ब्लैक और पिंक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
  • ओप्पो बैंड फैशन एडिशन की कीमत CNY 249 यानी लगभग 2,600 रुपए है और यह मॉडल ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में आता है।
  • ओप्पो बैंड ईवा एडिशन की कीमत CNY 299 यानी लगभग 3,100 रुपए है।

ओप्पो बैंड, ओप्पो बैंड फैशन एडिशन, ओप्पो बैंड ईवा एडिशन के बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • नए ओप्पो बैंड में 1.1 इंच AMOLED टचस्क्रीन डिस्प्ले है, जिसमें 100 प्रतिशत P3 वाइड कलर गैमट ​​और 2.5D घुमावदार स्क्रैच रेजिस्टेंट सर्फेस मिलती है।
  • यह 12 स्पोर्ट्स मोड्स से लैस है, जिसमें आउटडोर रन, आउटडोर साइकलिंग, आउटडोर वॉकिंग, इनडोर साइकलिंग, इनडोर रनिंग, फैट लॉस रनिंग, फ्री ट्रेनिंग, बैडमिंटन, स्विमिंग, रोइंग मशीन, एलिप्टिकल मशीन और वेट ट्रेनिंग शामिल हैं।
  • इसे पूरी तरह से चार्ज होने में लगभग 1.5 घंटे लगते हैं, और सिंगल चार्ज में इसे 14 दिनों तक उपयोग किया जा सकता है। यह ब्लूटूथ वर्जन 5 को सपोर्ट करता है और एंड्रॉइड और आईओएस डिवाइस के साथ कंपैटिबल है। ओप्पो बैंड फैशन एडिशन NFC को भी सपोर्ट करता है।
  • ओप्पो बैंड सीरीज 5ATM वॉटर रेजिस्टेंट के साथ आती है, इसका मतलब है कि यह 50 मीटर तक पानी में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। वियरेबल ब्लड ऑक्सीजन की निगरानी के लिए SpO2 सेंसर और हृदय गति की निगरानी के लिए हार्ट रेट सेंसर से लैस है।
  • फिटनेस बैंड कदमों की गिनती, कैलोरी जलने और नींद की निगरानी करने में भी सक्षम है। यह 160 से अधिक वॉच फेस के साथ आती है। इसमें ऐप्स, कॉल, मैसेज और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से नोटिफिकेशन सपोर्ट भी मिलता है। अन्य विशेषताओं में म्यूजिक कंट्रोल, मौसम, अलार्म, फाइंड माई फोन जैसे फीचर्स शामिल हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ओप्पो बैंड सीरीज 5ATM वॉटर रेजिस्टेंट के साथ आती है, इसका मतलब है कि यह 50 मीटर तक पानी में भी इस्तेमाल किया जा सकता है


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cEBhL8
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment

Get Heavy Discounts

Get Heavy Discounts
Amazon Offers Available

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive