Monday, June 1, 2020

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया है। Image Source : PTI REPRESENTATIONAL

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ त्राल के सैमोह इलाके में चल रही है। अभी भी यहां एक से दो और आतंकियों के छिपे होने की संभावना है। सैमोह इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया। सुरक्षाबलों से खुद को घिरता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी और जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी ढेर हो गया।

नौशेरा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम

वहीं, एक और बड़ी खबर में जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में सुरक्षाबलों ने आतंकी घुसपैठ को नाकाम किया है। नियंत्रण रेखा के पास 6 से 7 पाकिस्तानी आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। इसकी भनक लगते ही मुस्तैद जवानों ने कार्रवाई शुरू की। इस दौरान सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया है। मारे गए आतंकियों के पास से 2 AK-47 रायफल, एक M16 A2 रायफल के अलावा भारी मात्रा में गोला-बारुद बरामद किया गया है। इसके साथ ही इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

शनिवार को कुलगाम में मारे गए थे 2 आतंकी
बता दें कि जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर हुए थे। घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के वानपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी की गई और तलाशी अभियान चलाया गया था। खुद को घिरता देख आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाई जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई। हाल के दिनों में सूबे में आतंकी गतिविधियां बढ़ी हैं और सुरक्षाबलों ने मुस्तैदी दिखाते हुए कई आतंकियों को ढेर भी किया है।



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2XoBTA0
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment

Get Heavy Discounts

Get Heavy Discounts
Amazon Offers Available

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive