
जम्मू कश्मीर में सीमा सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों द्वारा सुबह करीब 5:10 बजे पाकिस्तानी जासूसी ड्रोन को गोली मार गिराया गया। ड्रोन से एम4 राइफल, ग्रनेड और मैगजीन बरामद हुई हैं। यह ड्रोन कठुआ के पनसार में दिखा दिया था। सीमा सुरक्षा बल से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस पाकिस्तानी ड्रोन को भारतीय सीमा के भीतर गिराया गया है उससे हथियार भी बरामद हुए हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि सीमा पार से हथियारों की तस्करी के लिए भी इन ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएसएफ की पेट्रोल पार्टी को यह ड्रोन सुबह 5.10 बजे दिखाई दिया। तुरंत कार्रवाई करते हुए बीएसएफ के सिपाहियों ने 9 राउंड गोलियां चलाईं। इसके बाद भारतीय सीमा से 250 मीटर अंदर इस ड्रोन को मार गिराया गया। घटना के बाद बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इस बीच पाकिस्तानी रेंजर्स ने हीरानगर सेक्टर के बबिया पोस्त पर सुबह 8.50 बजे गोलीबारी भी की। फिलहाल बीएसएफ द्वारा इसके जवाब में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
सीमा सुरक्षा बल से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस पाकिस्तानी ड्रोन को भारतीय सीमा के भीतर गिराया गया है उससे हथियार भी बरामद हुए हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि सीमा पार से हथियारों की तस्करी के लिए भी इन ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/3fMWDbb
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment