
नई दिल्ली/वाशिंगटन: दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 66 लाख से अधिक हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 3,93,000 को पार कर गई है। कोविड-19 के आंकड़े देने वाली वेबसाइट 'वर्ल्डोमीटर' के मुताबिक, आज शुक्रवार (5 जून) सुबह साढ़े सात बजे तक पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के कुल 6,698,370 मामले सामने आए, 393,142 लोगों की मौत हुई और 3,249,457 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए जबकि कुल 3,060,654 लोगों में फिलहाल संक्रमण है। कुल 3,060,654 मौजूदा संक्रमित लोगों से 3,005,194 में संक्रमण के मामूली लक्षण हैं जबकि 55,460 लोगों की हालात गंभीर है।
कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका है, जहां कोरोना से अबतक सर्वाधिक 1,10,173 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमण के कुल मामले 1,924,051 हो गए हैं। कोरोना के संक्रमित मामले और मौत दोनों ही मामलों में अमेरिका शीर्ष पर है।
वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 615,870 मामलों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है, जबकि ब्राजील में अभी तक कुल 34,039 लोगों की मौत हुई है। अगर ठीक हुए लोगों की बात करें तो अमेरिका में कुल 712,252 और ब्राजील में 274,997 लोग ठीक हुए हैं। अमेरिका और ब्राजील के बाद कोरोना संक्रमण के मामलों में रूस तीसरे नंबर पर है। रूस में कुल441,108 केस सामने आए हैं जबकि यहां अबतक 5,384 लोगों की मौत हुई है, साथ ही रूस में कुल 204,623 लोग ठीक हो गए हैं।
इसके बाद स्पेन (287,740), ब्रिटेन (281,661), इटली (234,013), भारत (226,713), जर्मनी (184,923), पेरू (183,198), तुर्की (167,410), ईरान (164,270), फ्रांस (152,444) और चिली (118,292) हैं। वहीं, मौत के मामले में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर ब्रिटेन है। ब्रिटेन में अबतक कुल 39,904 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। इसके अलावा कोरोना के कारण सबसे ज्यादा मौतों वाले अन्य देशों में ब्राजील तीसरे नंबर पर (34,039), इटली चौथे नंबर पर (33,689), फ्रांस पांचवें नंबर पर (29,065), स्पेन छठे नंबर पर (27,133) है।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/307JjcI
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment