नई दिल्ली/वाशिंगटन: दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 69 लाख से अधिक हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 4 लाख को पार कर गई है। दुनियाभर के तमाम आंकड़ों पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, रविवार सुबह आठ बजे तक पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के कुल 6,974,721 मामले सामने आए, 402,094 लोगों की मौत हुई और 3,411,281 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए जबकि कुल 3,161,346 लोगों में फिलहाल संक्रमण है।
कुल 3,161,346 मौजूदा संक्रमित लोगों में से 3,107,760 में संक्रमण के मामूली लक्षण हैं जबकि 53,586 लोगों की हालात गंभीर है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, 1,988,544 मामलों और 112,096 मौतों के साथ वर्तमान में अमेरिका दुनिया का सबसे अधिक कोरोना प्रभावित देश हैं। वहीं, संक्रमण के 676,494 मामलों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है। ब्राजील में कुल 36,044 मौतें हुई हैं। अगर ठीक हुए लोगों की बात करें तो अमेरिका में कुल 751,894 और ब्राजील में 302,084 लोग ठीक हुए हैं।
अमेरिका और ब्राजील के बाद संक्रमण के मामलों में रूस तीसरे नंबर पर है। रूस में कुल 458,689 केस सामने आए हैं जिनमें से 5,725 लोगों की मौत हुई है जबकि कुल 221,388 लोग ठीक हो गए हैं। इसके बाद स्पेन (288,390), ब्रिटेन (284,868), भारत (246,622), इटली (234,801), पेरू (191,758), जर्मनी (185,696), ईरान (169,425), तुर्की (169,218), फ्रांस (153,634) और चिली (127,745) हैं।
वहीं, मौत के मामले में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर ब्रिटेन है। ब्रिटेन में कुल 40,465 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। इसके अलावा कोरोना के कारण 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देशों में ब्राजील (36,044), इटली (33,846), फ्रांस (29,142), स्पेन (27,135) और मेक्सिको (13,511) शामिल हैं।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2zfyEBO
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment