नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और कुल मामलों का आंकड़ा 2.36 लाख को पार कर गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस के 9877 मामले सामने आए हैं और अब कुल मामलों का आंकड़ा 236657 हो गया है।। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे यानि शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक देश में कोरोना वायरस के 9877 नए मामले दर्ज किए गए हैं। दुनियाभर में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामलों वाले देशों में भारत छठे स्थान पर है।
देश में कोरोना वायरस के नए मामले ही नहीं बढ़ रहे हैं बल्कि कोरोना वायरस की वजह से जान गांवाने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस की वजह से 294 लोगों की जान भी गई है और देश में इस वायरस की वजह से जान गंवाने वालों का आंकड़ा अब बढ़कर 6642 हो गया है। देशभर में कोरोना वायरस की वजह से सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र और गुजरात में हुई हैं, महाराष्ट्र में अबतक 2849 लोगों की जान जा चुकी है जबकि गुजरात में 1190 लोगों की जान गई है।
हालांकि देश में कोरोना वायरस को हराकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है और पिछले 24 घंटे में 4611 लोग ठीक हुए हैं। देश के कुल 236657 कोरोना वायरस मामलों में 114072 लोग ऐसे हैं जो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। भारत में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 48 प्रतिशत के ऊपर बना हुआ है।
दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो पूरी दुनिया में 68.44 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 3.98 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। हालांकि दुनियाभर में कोरोना वायरस को हराकर 33.48 लाख से ज्यादा लोग पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में हैं जहां पर 19.65 लाख मामले सामने आए हैं और 1.11 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद ब्राजील में 6.46 लाख से ज्यादा, रूस में 4.49 लाख से ज्यादा, स्पेन में 2.88 लाख और ब्रिटेन में 2.83 लाख केस सामने आ चुके हैं।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/3eNqoIi
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment