Coronavirus Cases in India: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है और रोजाना लगभग 10 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे यानि मंगलवार सुबह 8 बजे से बुधवार सुबह 8 बजे तक भी देश में कोरोना वायरस के 9985 नए केस दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों का आंकड़ा अब बढ़कर 276583 हो गया है। दुनियाभर में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामलों वाले देशों में भारत छठे स्थान पर है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के ताजा अपडेट के मुताबिक, आज 10 जून (बुधवार) सुबह 8 बजे तक देश में कोरोना के कुल 2,76,583 केस सामने आए हैं। इनमें 1,33,632 ऐक्टिव केस हैं जबकि 1,35,206 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं जबकि अबतक कुल 7,745 लोगों की मौत हो चुकी है। दुनियाभर में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामलों वाले देशों में भारत छठे स्थान पर है।
कोरोना वायरस की वजह से पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 274 लोगों की जान गई है और अबतक देश में मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 7745 तक पहुंच गया है। देशभर में कोरोना वायरस की वजह से सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में हुई हैं, महाराष्ट्र में अबतक 3289 लोगों की जान जा चुकी है जबकि गुजरात में 1313 और दिल्ली में 905 लोगों की जान जा चुकी है।
ये भी पढ़ें: Coronavirus से कुछ राहत, पहली बार एक्टिव केस कम और ठीक हो चुके लोग ज्यादा
हालांकि देश में कोरोना वायरस को हराकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है और पिछले 24 घंटे में 5892 लोग ठीक हुए हैं। देश के कुल 276583 कोरोना वायरस मामलों में 135205 लोग ऐसे हैं जो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। भारत में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 49 प्रतिशत के करीब पहुंच गया है।
दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो पूरी दुनिया में 73.18 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 4.13 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। हालांकि दुनियाभर में कोरोना वायरस को हराकर 36 लाख से ज्यादा लोग पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में हैं जहां पर 20.45 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 1.14 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद ब्राजील में 7.42 लाख से ज्यादा, रूस में 4.85 लाख से ज्यादा, स्पेन में 2.89 लाख और ब्रिटेन में 2.89 लाख केस सामने आ चुके हैं।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2BSTpUP
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment