नई दिल्ली: दुनिया के लगभग हर देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है और इसकी वजह से लाखों मौत हो चुकी है। कई देश इस महामारी की दवाई या इलाज ढूंढने में जुटे हुए हैं लेकिन अब तक किसी को सफलता नहीं मिली है। इसी बीच दावा किया जा रहा है कि टीबी और पोलियो के लिए इस्तेमाल की जाने वाली वैक्सीन से कोरोना का इलाज किया जा सकता है। इसके लिए अमेरिका में ट्रायल भी शुरू किया जा चुका है।
कुछ वैज्ञानिकों ने प्रस्ताव दिया है कि मौजूदा वैक्सीन शरीर के इम्यून सिस्टम को अस्थायी तौर पर अनिवार्य मजबूती प्रदान कर सकती है। इससे संक्रमण को दूर रखने में सफलता मिलेगी। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस तरह का एप्रोच कारगर होगा या नहीं।
इजरायल, नीदरलैंड्स और ऑस्ट्रेलिया के शोधकर्ताओं व अन्य देशों में भी इस बात पर शोध हो रहा है कि टीबी वैक्सीन इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मददगार हो सकता है या नहीं। साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस वैक्सीन से कोविड-19 के खतरे को कम करने में कितनी सफलता मिलेगी।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2MT4mbb
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment