Saturday, June 13, 2020

दिल्ली में क्यों कम हो रहे हैं कोरोना टेस्ट? स्वास्थ्य मंत्री बोले- ICMR से गाइडलाइन बदलवाओ

Satyendar Jain on low coronatirus testing in Delhi Image Source : INDIA TV

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की वजह से निशाने पर आई दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना वायरस की कम टेस्टिंग को लेकर सफाई दी है। सत्येंद्र जैन ने कहा है कि अगर दिल्ली में कोरोना वायरस के लिए टेस्टिंग बढ़ानी है तो भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) को टेस्टिंग से जुड़े देशा निर्देश बदलने होंगे। सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में अभी जो भी टेस्ट हो रहे हैं वे सभी ICMR के दिशा निर्देशों के हिसाब से हो रहे हैं।

दिल्ली में जिस रफ्तार से कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं उस रफ्तार से टेस्टिंग नहीं हो रही है, शुक्रवार  को दिल्ली में कोरोना वायरस के लिए कुल 5947 टेस्ट हुए हैं और उसमें लगभग 36 प्रतिशत यानि 2137 लोग पॉजिटिव निकले हैं। गुरुवार को जो आंकड़े आए थे उनमें भी 35 प्रतिशत लोग पॉजिटिव मिले थे। दिल्ली में संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है लेकिन उस गति से मरीजों की पहचान के लिए टेस्ट नहीं हो रहे हैं।

दिल्ली में कोरोना वायरस के अबतक कुल 36524 मामले सामने आ चुके हैं और इनमें 13398 लोग ठीक भी हुए हैं। हालांकि दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक अबतक कोरोना वायरस की वजह से राजधानी में 1214 लोगों की मौत भी हुई है।

देशभर में कोरोना वायरस टेस्टिंग की बात करें तो अबतक पूरे देश में  55 लाख से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं और रोजाना टेस्टिंग औसतन 1.5 लाख तक पहुंच गई है। 



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/37qWSFG
via IFTTT

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment

Get Heavy Discounts

Get Heavy Discounts
Amazon Offers Available

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive