नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, केजरीवाल की यह डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस आज दोपहर 12 बजे होगी। बता दें कि मंगलवार को केजरीवाल का कोरना टेस्ट किया था, जिसका रिजल्ट निगेटिव आया था। टेस्ट का रिजल्ट आने के बाद केजरीवाल की यह पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस है। वह रविवार की दोपहर से किसी भी तरह की बैठक में शामिल नहीं हुए थे, और खांसी एवं हल्के बुखार के बाद खुद को आइसोलेट कर लिया था।
दिल्ली में 31 हजार के पार हुई संक्रमितों की संख्या
बता दें कि दिल्ली मंगलवार को 1,366 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 31,309 हो गए हैं। साथ ही पिछले 24 घंटों में 504 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक कुल 11,861 मरीजों ने इस बीमारी को मात दी है। वहीं, दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण से मौतों का आंकड़ा 905 हो गया है। फिलहाल देश की राजधानी में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 18,543 है। दिल्ली में रिकवरी रेट 37.88 प्रतिशत तो वहीं मृत्यु दर 2.89 फीसदी है।
24 घंटे में 5464 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ
सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, 24 घंटे में 5464 का कोरोना टेस्ट हुआ, जिनमें से 1366 पॉजिटिव पाए गए। इससे एक दिन पहले दिल्ली में सिर्फ 3699 टेस्ट हुए थे जिनमें 1007 पोजेटिव निकले थे। यानी 27.22% लोग पॉजिटिव निकले थे। बता दें कि दिल्ली में इस महामारी की स्थिति पर उपराज्यपाल अनिल बैजल द्वारा बुलायी गई पहली सर्वदलीय बैठक में बीजेपी और कांग्रेस ने मांग की कि परीक्षण बढ़ाए जाएं जबकि AAP ने यहां के अस्पतालों में इलाज के लिए बाहर से आने वाले मरीजों का मुद्दा उठाया था।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2BJivoT
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment