
नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने पिछले 1.5 महीने या 6 हफ्ते के दौरान 87,655.35 करोड़ रुपए का निवेश हासिल किया है। हालिया निवेश अबूधाबी की कंपनी मुबाडाला द्वारा 9093 करोड़ रुपए का है। मुबाडाला को इस निवेश से रिलायंस जियो में 1.85 प्रतिशत हिस्सेदारी मिलेगी।
दुनिया जब वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का सामना कर रही है, ऐसे वक्त में पिछले 6 हफ्ते के दौरान Reliance Jio दुनियाभर की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनियों और निवेशकों से धन जुटाने में व्यस्त है। रिलायंस जियो में अभी तक फेसबुक, सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स, जनरल एटलांटिक, केकेआर और मुबाडाला निवेश कर चुके हैं।
रिलायंस जियो के निवेश की टाइमलाइन पर डालिए एक नजर:
22 अप्रैल: मार्क जुकरबर्ग की कंपनी फेसबुक ने रिलायंस जियो में 43,574 करोड़ रुपए का निवेश करने की घोषणा की। इस निवेश से फेसबुक को रिलायंस जियो में 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी मिली।
3 मई: सिल्वर लेक ने 5,655.75 करोड़ रुपए का निवेश कर रिलायंस जियो में 1.15 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया।
8 मई: विस्टा इक्विटी पार्टनर्स ने रिलायंस जियो में 2.32 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए 11,367 करोड़ रुपए का निवेश किया।
17 मई: अमेरिका की जनरल एटलांटिक ने जियो में 6,598.38 करोड़ रुपए का निवेश कर 1.34 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की।
22 मई: इनवेस्टमेंट फर्म केकेआर ने भी रिलायंस जियो में 2.32 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए 11,367 करोड़ रुपए का निवेश किया।
5 जून: अबूधाबी की सॉवरेन फंड कंपनी मुबाडला ने रिलायंस जियो में 9093.60 करोड़ रुपए का निवेश करने की घोषणा की। इससे उसे जियो में 1.85 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल होगी।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2z2D12O
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment