
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को घोषणा की है कि आरआईएल अब पूरी तरह से एक कर्ज मुक्त कंपनी बन गई है। उन्होंने कहा कि जियो प्लेटफॉर्म में हिस्सेदारी बिक्री और राइट इश्यू की मदद से मार्च 2021 से पहले ही कंपनी को कर्ज मुक्त बनाने का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है।
58 दिनों में आरआईएल ने रिकॉर्ड 168,818 करोड़ रुपए की पूंजी जुटाई है। कंपनी ने जियो प्लेटफॉर्म में हिस्सेदारी बेचकर 115,693.95 करोड़ रुपए जुटाए हैं। 53,124.20 करोड़ रुपए राइट इश्यू की बिक्री से हासिल हुए हैं। पेट्रो-रिटेल जेवी में बीपी को कुछ हिस्सेदारी बिक्री के साथ कंपनी ने कुल 1.75 लाख करोड़ रुपए जुटाए हैं।
मुकेश अंबानी ने एक बयान में कहा कि 31 मार्च, 2020 तक हमारा शुद्ध कर्ज 161,035 करोड़ रुपए था। नए निवेश के साथ आरआईएल अब एक कर्ज मुक्त कंपनी बन गई है। आरआईएल ने जियो प्लेटफॉर्म में अपनी 24.7 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 115,693.95 करोड़ रुपए जुटाए हैं।
फेसबुक ने 22 अप्रैल को 43,574 करोड़ रुपए में जियो प्लेटफॉर्म की 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी। इसके बाद अगले 9 हफ्तों में दुनियाभर की दिग्गज कंपनियों ने जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश किया। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान इतना बड़ा निवेश हासिल करने वाली आरआईएल एकमात्र कंपनी है।
मुकेश अंबानी ने कहा कि आज मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमनें शेयरधारकों से रिलायंस को कर्ज मुक्त बनाने का जो वादा किया था, आज हमने उसे तय लक्ष्य से पहले ही पूरा कर दिया है। कंपनी ने 31 मार्च, 2021 तक रिलायंस को पूरी तरह से कर्ज मुक्त कंपनी बनाने का लक्ष्य तय किया था।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/30XLi3x
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment