Monday, June 15, 2020

UP में 14 IPS अफसरों का तबादला, देर रात बदले गए इन जिलों के पुलिस कप्तान

Yogi govt transfers 14 senior IPS officers Image Source : FILE

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सोमवार देर रात पुलिस महकमे में बड़ा फेर बदल करते हुए 14 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। कानपुर, पीलीभीत, सीतापुर, शाहजहांपुर, सहारनपुर, प्रयागराज, हाथरस, उन्नाव और बागपत जिलों के एसपी बदले गए हैं।

दिनेश कुमार पी एसएसपी कानपुर के तौर पर तैनात होंगे वहीं कानपुर से प्रमोट हुए अनंत देव तिवारी को डीआईजी एसटीएफ़ बनाया गया है। एस चनप्पा को एसएसपी सहारनपुर बनाया गया। जय प्रकाश यादव एसपी पीलीभीत बनाये गए है।

रोहन पी कनय एसपी उन्नाव, अजय कुमार सिंह एसपी बागपत और प्रताप गोपेन्द्र यादव को पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ, एस आनंद एसपी शाहजहांपुर, आरपी सिंह एसपी सीतापुर, एलआर कुमार पुलिस उपमहानिरीक्षक सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ, विक्रांत वीर एसपी हाथरस, गिरव बंसवाल, पुलिस अधीक्षक, अपराध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ के पद पर नई तैनाती मिली है। प्रयागराज के एसएसपी रहे सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को प्रतीक्षारत किया गया है।

Yogi govt transfers 14 senior IPS officers

Yogi govt transfers 14 senior IPS officers

इससे पहले रविवार देर रात उत्तर प्रदेश शासन ने पुलिस मुख्यालय से संबद्ध आईपीएस अधिकारियों तैनाती दी थी। ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार कुंतल किशोर सेनानायक 26वीं पीएसी गोरखपुर बने हैं, वहीं राजीव नारायण मिश्रा सेनानायक 34वीं पीएसी, वाराणसी पद पर भेजे गए हैं।

इनके अलावा एन कोलांची सेनानायक, 20वीं पीएसी आजमगढ़, अजय शंकर राय सेनानायक 42वीं पीएसी, प्रयागराज और अतुल शर्मा सेना सेनानायक 24वीं पीएसी, मुरादाबाद पद पर भेजे गए हैं। वहीं पंकज कुमार को सेनानायक, 36वीं पीएसी, वाराणसी बनाया गया है, जबकि सभाराज एसपी, पुलिस मुख्यालय और अशोक मीणा एसपी ग्रामीण, सहारनपुर बनाए गए हैं।



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/30LYXdW
via IFTTT

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment

Get Heavy Discounts

Get Heavy Discounts
Amazon Offers Available

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive