टीवीएस मोटर अपनी मोपेड BS6 XL100 पर नई ईएमआई स्कीम लेकर आई है। इस स्कीम को 'ईएमआई हॉलिड' का नाम दिया है। इसके तहत ग्राहक इस मोपेड को खरीदने के 6 महीने बाद ईएमआई शुरू कर पाएंगे। कंपनी के मुताबिक ये स्कीम 31 जुलाई, 2020 तक वैलिड रहेगी।
कोविड से प्रभावित ग्राहकों को होगा फायदा
कंपनी का कहना है कि इस ईएमआई हॉलिडे स्कीम के चलते ग्राहकों को तुरंत XL100 मोपेड खरीदने की सुविधा मिलेगी। वहीं, कोविड-19 महामारी की वजह से उन्हें अभी ईएमआई चुकाने में समस्या नहीं आए, ऐसे में वो 6 महीने के बाद इसे चुका पाएंगे।
टीवीएस XL100 एक उचित वर्कहॉर्स है, और छोटे व्यवसायों और फेरी के सामानों के लिए पूरी तरह परफेक्ट है। चूंकि कोरोनावायरस की वजह से इन व्यवसायों पर ज्यादा असर हुआ और ये संघर्ष कर रहे हैं, ऐसे में ईएमआई के विकल्प से हम इनकी मदद कर रहे हैं।
लोन टू वैल्यू रेशियो (LTV) 75 फीसदी होगा
लोगों को यह ध्यान रखना होगा कि इस योजना के लिए लोन टू वैल्यू रेशियो (LTV) 75 फीसदी तय किया गया है। इसका मतलब है कि ग्राहक केवल अधिकतम ऋण राशि का लाभ उठा सकता है, जो वाहन की सड़क लागत का 75 प्रतिशत है। यदि कोई ग्राहक टीवीएस द्वारा दी जाने वाली सामान्य ईएमआई योजनाओं लेना चाहता है, तो एलटीवी 90 प्रतिशत है। उस स्थिति में ईएमआई तुरंत शुरू हो जाएगी।
शुरुआती कीमत 43,889 रुपए
BS6 टीवीएस XL100 हैवी ड्यूटी वैरिएंट की कीमतें 43,889 रुपए से शुरू होती हैं। जबकि टॉप-स्पेक कम्फर्ट वैरिएंट 45,459 रुपए से शुरू है। इस मोपेड में 99.7cc, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया है, जो 6,000rpm पर 4.4hp पावर और 3,500rpm पर 6.5Nm टॉर्क जनेरेट करता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30dDrOZ
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment