कोरोना वायरस दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप और कैरेबियन द्वीपों पर मौत का तांडव कर रहा है। गरीब देशों की बहुलता वाले इस महाद्वीप पर मौत का आंकड़ा 1 लाख को पार कर गया है। यहां सबसे बड़ा देश ब्राजील सबसे ज्यादा प्रभावित है। दक्षिणी अमेरिकी की आधी से ज्यादा मौतें ब्राजील में हुई हैं। यहां मौत का आंकड़ा 50000 को पार कर गया है। इन देशों में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ 21 लाख के पार चला गया है। कोरोना वायरस से जुड़ी दवाएं और वैक्सीन आने में देरी के चलते यह संख्या तेजी से बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार बुधवार को दक्षिण अमेरिका और कैरेबियन द्वीपों पर कोरोना से मौत का आंकड़ा 1 लाख को पार कर गया है। यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या भी 21 लाख है। कोरोना वायरस से जुड़े आंकड़े पेश करने वाली वेबसाइट वर्डोमीटर के अनुसार ब्राजील में अब तक 52,771 लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं 1,151,479 लोग कोरोना से संक्रमित भी हैं। वहीं पेरू में 8,404 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा चिली में 4,505 और कोलंबिया में 2,404 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। संक्रमितों की बात करें तो ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा 260,810 संक्रमित पेरू में हैं।
दुनिया भर में 4.8 लाख लोगों की मौत
ताजा आंकड़ों के अनुसार अब तक दुनिया भर में 479,805 लोग कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं संक्रमितों की संख्या 9,353,735 पहुंच गई है। सबसे ज्यादा संक्रमण और मौतें अमेरिका में दर्ज की गई हैं। यहां पर 2,424,168 लोग कोरोना से संक्रमित हैं और 123,473 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अमेरिका ब्राजील के बाद रूस का नंबर आता है। यहां पर अब तक 599,705 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 8,359 लोगों की मौत हुई है।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2A3cenK
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment