तिरुवनंतपुरम: केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीतला ने कहा कि लद्दाख में गलवान घाटी में चीनी घुसपैठ और 20 भारतीय सैनिकों की ‘नृशंस हत्या’ पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की ‘चुप्पी’ ‘खेदजनक’ है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चेन्नीतला ने विजयन को लिखे एक खुले पत्र में कहा कि चीनी हमला और भारतीय सैनिकों की शहादत पर पूरे देश में हमलावरों के खिलाफ ‘भारी आक्रोश’ है। उन्होंने कहा, ‘मैंने 20 भारतीय सैनिकों की शहादत पर आपका ट्वीट देखा था। हालांकि उसमें चीन के नापाक हरकत की कोई निंदा नहीं की गई थी।’
चेन्नीतला ने कहा कि येचुरी के ट्वीट में भी चीन की आक्रामकता का कोई उल्लेख नहीं किया गया था। उन्होंने कम्युनिस्ट पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘इसका क्या यह मतलब है कि आप और आपकी पार्टी भारत की भूमि के बारे में अपने विवादास्पद बयान को बदलने के लिए तैयार नहीं हैं, जिस पर 1962 में चीनियों द्वारा घुसपैठ की गई थी, क्योंकि उस जमीन को भारत अपना मानता है और चीन अपना मानता है, यह अत्यंत दुखद है।’
चेन्नीतला ने दावा किया कि 2018 में अलप्पुझा में सीपीएम के सम्मेलन में पार्टी के केरल सचिव के. बालाकृष्णन ने कहा था कि भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका मिलकर चीन पर चारों ओर से हमले कर रहे हैं। चेन्नीतला ने सवाल किया, ‘केरल के लोग यह जानना चाहते हैं कि क्या आपकी पार्टी अब भी उसी नीति पर कायम है? चूंकि सीपीएम केरल पर शासन कर रही है, आपकी पार्टी का दायित्व है कि वह भारत की एकता, संप्रभुता अखंडता को बनाए रखे। चीन की घुसपैठ पर आपका रुख सार्वजनिक करना आपका उत्तरदायित्व है।’
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/3druBQL
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment