
नई दिल्ली। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने पौधा रोपण किया। केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि भारत दुनिया की 8 प्रतिशत जैव विविधता का संरक्षण करने में सक्षम है। यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है। भारत ने यह साबित किया है कि यह एक ऐसा देश है जो बाधाओं के बावजूद संरक्षण कर सकता है।
India has been able to preserve 8% of world’s biodiversity. This is no small feat. India has been able to prove that here is a country that can preserve despite constraints: Minister of Environment, Forest and Climate Change Prakash Javadekar on #EnvironmentDay2020 pic.twitter.com/o6VCJnhjop
— ANI (@ANI) June 5, 2020
जावड़ेकर ने आगे कहा कि भारत की संस्कृति इस तरह की है कि पेड़ न कटें इसके लिए राजस्थान में 300 लोगों ने बलिदान दिया था। प्रकृति के साथ हमारा जीवन है। पेड़, प्राणी, जलचर, वनचर, पशु, पक्षी दुनिया की सब प्रजातियां हमारे जीवन का हिस्सा हैं। जावड़ेकर ने कहा कि हमारे यहां ग्रामीण इलाकों में तो जंगल हैं लेकिन शहरी इलाकों में बहुत जंगल नहीं हैं। हमने आज अपने 200 निगम शहरों में 'शहरी वन कार्यक्रम (अर्बन फोरस्ट प्रोग्राम)' लॉन्च करने का फैसला किया है।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2Y20nOB
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment