जम्मू कश्मीर में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके सुबह 8.16 बजे महसूस हुए। जम्मू कश्मीर सरकार के डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के अनुसार भूकंप का केंद्र श्रीनगर से 14 किमी. उत्तर में गांदरबल के नजदीक था।
An earthquake of magnitude 3.9 occurred at 8:16 am, with epicentre at 34.21N, 74.85E, located 7 km South-East of Ganderbal and 14 km North of Srinagar: Disaster Management Department, Jammu and Kashmir Government
— ANI (@ANI) June 9, 2020
बता दें कि सोमवार को दिल्ली में कम तीव्रता का भूकंप आया था। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया कि दिल्ली में रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.1 मापी गई है। बता दें कि इससे पहले पिछले डेढ़ महीने में दिल्ली सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में 11 बार भूकंप के झटके आ चुके थे। बताया जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर में धरती के अंदर प्लेटों के एक्टिव होने से ऊर्जा निकल रही है, जिससे रह-रहकर झटके महसूस हो रहे हैं।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र(एनसीएस) के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में 12, 13 और 16 अप्रैल को भूकंप के झटके लग चुके हैं। इसी तरह मई में भी भूकंप के झटकों के लगने का सिलसिला जारी रहा। 6, 10, 15 मई और 28 मई को दिल्ली-फरीदाबाद एनसीआर में झटके लगे। इसके बाद 29 मई को दो बार झटके लगे, जिसका केंद्र रोहतक रहा। वहीं, अब फिर 8 जून को दिल्ली में कम तीव्रता का भूकंप आया।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2A6VRXm
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment