उत्तर प्रदेश के नोएडा में पूर्व विधायक की दबंगई का मामला सामने आया है। कोरोना संकट के दौर में जहां सरकार सोशल डिस्टेंसिंग को अनिवार्य रूप से लागू कर रही है। वहीं पूर्व विधायक अपने प्रशंसकों के साथ ईस्टर्न पैरिफेरल एक्सप्रेस वे पर केक काटते दिखाई दिए। हाइवे पर समर्थकों के साथ हुई इस बर्थडे पार्टी का वीडियो कल सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए नोएडा पुलिस ने आज पूर्व विधायक के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है।
#WATCH नोएडा: कोरोना के बीच पूर्व विधायक गुड्डू पंडित ने दादरी के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर अपने समर्थकों के साथ सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ाते हुए केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया।इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।(08.06.2020) pic.twitter.com/1fL1RNqIif
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2020
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना संकट के बीच पूर्व विधायक गुड्डू पंडित ने दादरी के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर अपने समर्थकों के साथ अपना बर्थडे मनाया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ पता चल रहा है कि यहां न सिर्फ सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ाई गईं वहीं कानून का भी खुल कर उल्लंघन किया गया। खास बात यह है कि वीडियो में पूर्व विधायक बड़े से फरसे से केक काटते दिखाई दे रहे हैं। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
"वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269 और 207 के तहत मामला दर्ज़ किया गया है। आगे की कार्रवाई की जाएगी": राजेश सिंह, डीसीपी (जोन 3) https://t.co/iz5lAs8D3Q pic.twitter.com/htNUVszL8n
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2020
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। डीसीपी (जोन 3) राजेश सिंह ने बताया कि "वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269 और 207 के तहत मामला दर्ज़ किया गया है। आगे की कार्रवाई की जाएगी।"
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2XNghO5
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment