Tuesday, June 9, 2020

तेजस्वी यादव को नीतीश कुमार का जवाब, कहा-खुद कहां रहता है भाग करके इसका कोई ठिकाना नहीं है

Bihar CM Nitish Kumar । File Photo Image Source : PTI

नई दिल्ली। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जवाब देते हुए कहा कि 'हमको कहता है बाहर नहीं निकले हैं। लॉकलाडन लागू है, पूरे देश में कहा जा रहा है कि नहीं निकला। प्रतिदिन एक-एक चीज की समीक्षा, सारा काम कर रहे हैं। खुद कहा रहता है भाग करके इसका कोई ठिकाना नहीं है, पार्टी के लोगों को भी पता नहीं है। 

विधानसभा चुनाव 2020 से पहले कोरोना संकट के दौर में विपक्षी पार्टी आरजेडी, नीतिश सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाह रही हैं। यही वजह है पहले लालू यादव और फिर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर सवाल खड़े कर रहे हैं। दरअसल, हाल फिलहाल की जुबानी जंग 84 दिन बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अपने आवास से बाहर निकलने के बाद शुरू हुई है। लालू प्रसाद यादव समेत पार्टी के दिग्गज नेताओं ने कई सवाल खड़े किए हैं। कोरोना संकट को लेकर भी बिहार की नीतीश सरकार लगातार विपक्षियों के निशाने पर है। 

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीते मंगलवार को ट्वीट कर कहा था कि 'आदरणीय मुख्यमंत्री जी, इस संकटकाल में स्वास्थ्य व्यवस्था, गरीबों-श्रमिकों की वस्तुस्थिति जानने और राज्यवासियों की हौसलाअफजाई करने विगत 84 दिन से आप घर से बाहर नहीं निकले है। आप ऐसा करने वाले देश के अकेले CM है। अगर कोई डर है तो आगे-आगे मैं आपके साथ चलूँगा। लेकिन अब तो निकलिए।' अपने दूसरे ट्विट में तेजस्वी यादव ने कहा था कि 'देशवासी कह रहे है कि बिहार के CM को डर लगता है। सरकारी मशीनरी और संसाधनों का दुरूपयोग करते हुए आप प्रतिदिन घंटो अपने नेताओं से वीडियो कांफ़्रेंस करते है लेकिन आम जनता को आपने पूछा तक नहीं। क्वारंटाइन सेंटरो में आपने जनता की क्या दुर्गति की यह किसी से छुपा नहीं है। अब तो जागिए।'

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी बीते मंगलवार को एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'क्या आप जानते हैं पिछले 84 दिन से सीएम नीतीश कुमार ने अपने घर से बाहर एक कदम भी नहीं रखा है? सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्री कोरोना पीड़ितों, श्रमिकों, गरीबों और छात्रों की सेवा में लगे हैं। अस्पतालों से लेकर रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन बिहार के CM गायब हैं।'

तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी से पहले आरजेडी के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने भी नीतीश कुमार का नाम लिए निशाना साधा था। बीते सोमवार (8 जून) को किए गए ट्वीट में लालू यादव ने लिखा, 'बूझो तो जानें? किस प्रदेश का डरपोक मुख्यमंत्री विगत 83 दिन से घर से बाहर नहीं निकला है? कोरोना भले ना भागऽल लेकिन ई मुकमंत्री जनता के बीच मंझधार में छोड़ के भाग गऽइल ई रणछोर के हिसाब-किताब आवे वाला चुनाव में सब लोग मिल-ज़ुल के लऽ।'



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/3f8F5pl
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment

Get Heavy Discounts

Get Heavy Discounts
Amazon Offers Available

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive