Wednesday, June 10, 2020

राजस्थान में Coronavirus संक्रमण से 5 और मौत, 51 नये मामले

51 COVID-19 positive cases and 5 deaths reported in Rajasthan Image Source : INDIA TV

नई दिल्ली: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से गुरुवार को पांच और मौत दर्ज की गयी इससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 264 हो गई है। इसके साथ ही 51 नये मामले सामने सामने आए जिससे राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 11,651 हो गयी। इससे पहले बुधवार रात साढे आठ बजे तक बीकानेर, जयपुर, जोधपुर और अन्य शहर में एक-एक संक्रमित मरीजों की मौत हो गई थी। इससे राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 259 हो गई थी।

केवल जयपुर में ही कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 121 हो गयी है जबकि जोधपुर में 26, कोटा में 18 और अजमेर में 11 रोगियों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 15 रोगियों की भी यहां मौत हुई है। वहीं जयपुर में आज कोरोना वायरस से 16 लोग संक्रमित पाये गये है। राजधानी में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 2427 पहुंच गई है।

वहीं राज्य में संक्रमण के 51 नये मामले सामने आये जिनमें जयपुर में 16, अजमेर में 14, झुंझुनूं में 8, अलवर-झालावाड़-कोटा में 2-2, बाराँ-भरतपुर-बीकानेर-चूरू-गंगानगर-सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 मामले शामिल हैं।

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ-साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया था। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/3dNlOJX
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment

Get Heavy Discounts

Get Heavy Discounts
Amazon Offers Available

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive