नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के 95वें वार्षिक पूर्ण सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं। यह संबोधन वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये हो रहा है। इससे पहले 2 जून को प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय उद्योग परिसंघ की वार्षिक आम सभा को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित किया था। प्रधानमंत्री मोदी का यह संबोधन ऐसे समय में होने जा रहा है, जब लॉकडाउन की पाबंदियों में ढील दे दी गई है और कंपनियों ने परिचालन शुरू कर दिया है।
उद्योग संगठन की स्थापना 1895 में हुई थी। सीआईआई के 125वें वार्षिक सत्र की मुख्य विषय वस्तु ‘गेटिंग ग्रोथ बैक’ यानी वृद्धि की राह पर लौटना था। भारतीय उद्योग परिसंघ की बैठक में iपीएम मोदी ने कहा था कि दुनिया इस समय एक भरोसेमंद और विश्वसनीय भागीदार की तलाश कर रही है ऐसे में भारतीय उद्योगों को भरोसा कायम कर इस अवसर का पूरा लाभ उठाना चाहिए।
भारतीय उद्योग परिसंघ के 125वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश को इस समय ऐसे उत्पादों की आवश्यकता है, जो न केवल मेड इन इंडिया हों बल्कि मेड फॉर वर्ल्ड भी हों।
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2BWNNZF
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment