Sunday, June 7, 2020

Coronavirus Cases in India: पिछले 24 घंटे में 9,983‬ नए कोरोना के मामले सामने आए, 206‬ की मौत

Patna: Workers flout social distancing norms as they travel in a tri-cycle cart, during the ongoing COVID-19 nationwide lockdown, in Patna, Sunday, June 7, 2020. Image Source : PTI

Coronavirus Cases in India: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के ताजा अपडेट के मुताबिक, आज 08 जून (सोमवार) सुबह 8 बजे तक देश में अबतक कोरोना के कुल 256611 केस सामने आए हैं। इनमें 125381 ऐक्टिव केस हैं जबकि 124095 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं यानी ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में अबतक कुल 7135 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटे के दौरान भारत में कोरोना के 9,983‬ नए मामले सामने आए हैं और 206‬ मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। भारत में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 48.35 प्रतिशत है। वहीं देश में कोरोना का डेथ रेट 2.78 प्रतिशत है। 

coronavirus cases in india

coronavirus cases in india

महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात और तमिलनाडु समेत विभिन्न राज्यों में बड़ी संख्या में नए मरीज मिल रहे हैं। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या ढाई लाख के पार पहुंच गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना को लेकर हालात चिंताजनक बने हुए हैं। दिल्ली में कोरोना मामलों की कुल संख्या 27654 पहुंच गई है, जिसमें 16229 एक्टिव केस, 10664 ठीक हुए मरीज और 761 लोगों की मौत शामिल है। देश में संक्रमण के सबसे ज्यादा 85,975 मामले महाराष्ट्र में हैं। इसके बाद तमिलनाडु में 31667, दिल्ली में 27654, गुजरात में 20070 और राजस्थान में 10599 मामले हैं। इन पांच सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्यों के बाद उत्तर प्रदेश में कोरोना मामलों की संख्या 10536 तक पहुंच गई है। मध्य प्रदेश में कोरोना मामलों की संख्या दस हजार के करीब है, कुल 9401 मामले अभी तक सामने आए हैं। 

पश्चिम बंगाल में भी लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। यहां कोरोना मामलों की कुल संख्या 8,187 पहुंच गई है, जिसमें 4488 एक्टिव केस, 3303 ठीक हुए मरीज और 396 लोगों की मौत शामिल है। तमिलनाडुक में कोरोना मामलों की कुल संख्या 31667 पहुंच गई है, जिसमें 14399 एक्टिव केस, 16999 ठीक हुए मरीज और 269 लोगों की मौत शामिल है। वहीं जम्मू-कश्मीर में कोरोना मामलों की कुल संख्या 4087 पहुंच गई है, जिसमें 2830 एक्टिव केस, 1216 ठीक हुए मरीज और 41 लोगों की मौत शामिल है। 

महाराष्ट्र और गुजरात में सबसे ज्यादा मौतें

देशभर में कोरोना वायरस की वजह से सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र और गुजरात में हुई हैं। सोमवार सुबह जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में अब तक 3060 लोगों की जान जा चुकी है जबकि गुजरात में 1249 लोगों की जान गई है। इसके अलावा दिल्ली में 761, मध्य प्रदेश में 412, राजस्थान में 240, तमिलनाडु में 269, उत्तर प्रदेश में 275 और पश्चिम बंगाल में 396 लोगों की मौत हुई है।

वहीं, करीब ढाई महीने तक बंद रहने के बाद आज सोमवार (8 जून) से देश में शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थल, होटल और रेस्तरां फिर से खोल दिए गए हैं। इस दौरान नए नियमों के तहत प्रवेश के लिए टोकन प्रणाली जैसी व्यवस्थाएं की गई है। वहीं मंदिरों में प्रसाद आदि का वितरण नहीं होगा साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिग का ध्यान रखना होगा। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच इन सब स्थलों के खुलने से नई चुनौतियां सामने आ सकती हैं। 



from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/2UkUmvf
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment

Get Heavy Discounts

Get Heavy Discounts
Amazon Offers Available

Popular Posts

Recent Posts

Unordered List

Text Widget

Blog Archive