मुंबई। महाराष्ट्र एक तरफ जहां कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों से परेशान है वहीं दूसरी तरफ देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में गैस लीक मामले के सामने आने के बाद लोगों के हड़कंप का माहौल बना हुआ है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने रविवार को कहा कि चेम्बूर, घाटकोपर और शहर में आसपास के इलाकों से कई निवासियों द्वारा गैस लीक की शिकायतें मिलने के बाद हालात नियंत्रण में है। बीएमसी आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने बताया कि चेम्बूर, घाटकोपर, पवई और विक्रोली इलाके के कई निवासियों ने शनिवार देर रात गैस लीक होने का शक जताया।
बीएमसी ने ट्वीट किया, 'हालात नियंत्रण में हैं। सभी आवश्यक संसाधनों को भेजा गया है। इसका पता लगाया जा रहा है कि गंध कहां से आ रही है। सार्वजनिक घोषणा प्रणाली से लैस दमकल की 17 गाड़ियों को तैनात किया गया है, और अगर जरूरत पड़ी तो कार्रवाई की जाएगी।' नगर निकाय ने कहा, 'चेम्बूर, घाटकोपर, कांजुरमार्ग, विक्रोली और पवई इलाकों के कई निवासियों ने गंध आने की शिकायत की है और इसके स्रोत का पता लगाने के लिए सभी संबंधित एजेंसियों को काम में लगाया गया है।'
Situation is under control. All necessary resources have been mobilised. Origin of the smell is being investigated.
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) June 6, 2020
17 fire appliances are on field equipped with public announcement system and ready for response if required. #BMCUpdates https://t.co/ceQmF9Zqyu
उसने कहा कि इन इलाकों के लोगों से कहा गया है कि वे घबराएं नहीं। हालात पर नजर रखी जा रही है। उसने कहा, 'अगर किसी को गंध से दिक्कतें हो रही है तो वह अपने चेहरे पर नाक को ढकते हुए गीला तौलिया या कपड़ा रखें।' बता दें कि, यहां स्थित फार्मा कंपनी में गैस रिसाव के बाद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान शिकायत मिलने के बाद अधिकार मौके पर पहुंचे व बीएमसी द्वारा जांच की जा रही हैं।
वहीं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि फिलहाल हालात नियंत्रण में है। शिवसेना के मंत्री आदित्य ठाकरे ने ट्वीट किया, 'हालात नियंत्रण में हैं। मैं सभी से न घबराने का अनुरोध करता हूं। आवश्यक संसाधनों का इस्तेमाल किया गया है।' उन्होंने कहा, 'मुंबई के कुछ क्षेत्रों में गंध आने के संबंध में अभी के लिए मुंबई दमकल विभाग को सतर्क कर दिया गया है। मैं सभी से घरों के भीतर रहने और न घबराने की अपील करता हूं। अपनी खिड़कियां बंद रखें।'
With regards to the foul odour across some parts of Mumbai, as of now the Mumbai Fire Brigade has been activated with its SoPs. I appeal to all to stay indoors, not panic. Close your windows. @mybmc is actively monitoring this situation https://t.co/jOLvZdCfJW
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) June 6, 2020
महानगर गैस लिमिटेड के अफसरों ने कहा कि मुंबई के कई इलाकों से देर रात गैस लीक की शिकायतें मिलीं हैं। इमर्जेंसी टीम उन इलाकों में पहुंच चुकी है। हम लोग पाइपलाइन सिस्टम को चेक कर रहे हैं। अभी तक कहीं से डैमेज या लीकेज की शिकायत नहीं मिली है।'
from India TV Hindi: TopStory Feed https://ift.tt/3eYpdpm
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment